प्रथम बुक्स द्वारा प्रस्तुत बच्चों की कहानियों के संसार में आपका स्वागत है। इनके माध्यम से अब हर बच्चा अपनी मातृभाषा में उपलब्ध कहानियाँ को देखकर, सुनकर या पढ़कर उनका आनन्द ले सकता है।
इन नन्ही चींटियों की कतार का पीछा कीजिए, आपको बड़ा मज़ा आएगा। कितना काम करते हैं ये नन्हे जीव!